मथुराःजिले में यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है. रविवार को हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी मंगलवार को यमुना नदी में पहुंच गया. इसके चलते मथुरा में यमुना का जलस्तर करीब 10 सेंटीमीटर बढ़ गया. इससे जिले में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. वृंदावन की परिक्रमा मार्ग, कुंभ स्थल क्षेत्र, चीर घाट, केसी घाट और बांके बिहारी मंदिर के पास पानी पहुंच गया है.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से मैदानी इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. इसका असर यमुना में भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को वृंदावन के देवराह बाबा समाधि स्थल और कुंभ क्षेत्र स्थल चारों तरफ से पानी से भर गया. हजारों बीघा फसलें जलमग्न हो गईं. वहीं, वृंदावन के धोबी घाट, केसी घाट, चीर घाट और परिक्रमा मार्ग मे पानी आ जाने से लोगों को बाढ़ का डर सता रहा है.