मथुरा:जनपद में मंगलवार को छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडी मेडिकल कॉलेज का दमकल विभाग ने सैनिटाइजेशन किया. केडी मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया. कॉलेज का एरिया संवेदनशील जगह माना जाता है.
मथुरा: दमकल विभाग ने केडी मेडिकल कॉलेज को किया सैनिटाइज - जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र
यूपी के मथुरा में दमकल विभाग ने केडी मेडिकल कॉलेज को सैनिटाइज किया. इसके साथ ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने वहां मौजूद सुरक्षा में तैनात गार्डों को ट्रेनिंग दी.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के दिशा निर्देशन में केडी मेडिकल कॉलेज को सैनिटाइज किया गया. कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर रखा गया है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा पूरे कॉलेज परिसर को सैनिटाइज किया गया. इसके साथ ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने सुरक्षा में तैनात गार्डों को ट्रेनिंग दी.