मथुराः भारत के लगभग सभी राज्यों में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है. इसी के चलते भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. वहीं मंगलवार को जिला कारागार में बंदियों की सुरक्षा को देखते हुए फायर ब्रिगेड ने पूरे जिला कारागार को सैनिटाइज कर दिया.
मथुरा जिला कारागार को फायर ब्रिगेड ने किया सैनिटाइज - covid 19 updates
कोरोना वायरस का संक्रमण महामारी के रूप में पूरे विश्व के लगभग हर देश को अपनी चपेट में ले चुका है. यह संक्रमण अब तक कई लोगों की जान ले चुका है तो वहीं कई लोगों को संक्रमित कर चुका है. इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को मथुरा जिलाकारागार को पूरे तरीके से सैनिटाइज कर दिया गया.
लोगों से घरों में रहने की अपील
नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंस एक अहम हथियार है. इसी वजह से पूरे विश्व भर में लोग मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं, ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं मथुरा प्रशासन द्वारा भी पूरे जनपद को जगह-जगह सैनिटाइज कराया जा रहा है और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.
मथुरा जिला कारागार प्रशासन द्वारा नगर निगम मथुरा वृंदावन और फायर ब्रिगेड से सहायता मांगी गई थी कि, बंदियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला कारागार सैनिटाइज किया जाए. जिस के क्रम में फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा पूरे जिला कारागार को सैनिटाइज किया.