उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला महामंडलेश्वर ने अश्लील फोटो भेजने का फूलडोल महाराज पर लगाया आरोप, एफआईआर दर्ज - mahant phooldol maharaj

मथुरा में महिला महामंडलेश्वर ने फोन पर अश्लील फोटो भेजने पर एफआईआर दर्ज कराई है. यह आरोप महंत फूलडोल महाराज पर लगा है. उन पर यह भी आरोप है कि संतों की सभा में महिला महामंडलेश्वर के विरुद्ध अभद्र टिप्पणियां कीं.

वृंदावन थाना
वृंदावन थाना

By

Published : Oct 3, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 12:56 PM IST

मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक महिला महामंडलेश्वर के फोन पर अश्लील फोटो भेजने के आरोप में उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. अश्लील फोटो भेजने का आरोप महंत फूलडोल महाराज पर लगा है. फूलडोल महाराज पर आरोप है कि उनके द्वारा महिला महामंडलेश्वर के मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजे गए. इसके साथ ही संतों की सभा में महिला महामंडलेश्वर के विरुद्ध अभद्र टिप्पणियां की गईं. इसके बाद महिला महामंडलेश्वर की शिकायत पर वृंदावन थाने में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई.

दरअसल, करीब चार माह बाद लक्ष्मी गौतम उर्फ महामंडलेश्वर लक्ष्मी माता द्वारा फूलडोल महाराज पर लगाए गए आरोपों के बाद अभियोग पंजीकृत किया गया है. प्रार्थिनी ने आईटी एक्ट के सेक्शन 67 के तहत थाना वृंदावन में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला महामंडलेश्वर का आरोप है कि फूलडोल महाराज द्वारा उन्हें अश्लील फोटो भेजे गए और उनके विरुद्ध अभद्र टिप्पणियां की गईं.

यह भी पढ़ें:भाजपा नेता पर गाड़ी बेचने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज

एफआईआर के मुताबिक, विगत 25 मई को रात 9.39 बजे प्रार्थिनी के मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से अश्लील फोटो सेंड किए गए थे. एफआईआर के मुताबिक, यह हरकत चैतन्य कुटी के फूलडोल बिहारी दास महाराज द्वारा की गई थी. श्री शंकराचार्य सनातन दशनामी अखाड़े द्वारा विगत 16 जुलाई के दिन लक्ष्मी गौतम को महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित किया गया. आरोप है कि प्रार्थिनी की छवि खराब करने के उद्देश्य से फूलडोल महाराज ने अपने आश्रम पर 20-25 संतों की सभा कर लक्ष्मी गौतम के महामंडलेश्वर बनने का भी विरोध किया था. इसके साथ ही उनके ऊपर अभद्र टिप्पणियां की गई थीं. पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसका आईओ इंस्पेक्टर क्राइम ज्ञानेन्द्र सिंह सोलंकी को बनाया है.

Last Updated : Oct 3, 2022, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details