मथुरा: जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में कुछ सुरक्षा गार्ड और मंदिर दर्शन करने के लिए आए श्रद्धालु आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि दो युवक मंदिर दर्शन करने के लिए आए थे. इस दौरान एक सुरक्षा गार्ड से दर्शन करने आए युवकों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद अन्य सुरक्षा गार्ड भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद सुरक्षा गार्डों और युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई.
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्डों में मारपीट, वीडियो वायरल
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्डों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लगातार ऐसी घटनाएं सामने आने के बावजूद प्रशासन और मंदिर प्रबंधन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं कर रहा है.
यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का यह मामला कोई पहला नहीं है. बल्कि, इससे पूर्व भी श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षा गार्डों द्वारा मारपीट किए जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. लगातार घटनाएं सामने आने के बावजूद भी मथुरा प्रशासन और मंदिर प्रबंधन द्वारा ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:कोर्ट ने तीन पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का दिया आदेश, जानिए क्या है मामला