मथुराःजिले के राया थाना क्षेत्र के हवेली गांव में उस समय चीख-पुकार मच गई. जब विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गांव के ही पिता-पुत्र की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. घटना के बाद परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा विधायक ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के इनकी मौत हुई है. विभाग को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.
घटना पर शोक व्यक्त करते भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ये भी पढ़ें-लखनऊ में ट्रैफिक सिस्टम ध्वस्त, 8 महीने में ADG समेत 6 अधिकारियों पर गिरी गाज
राया थाना के हवेली गांव के रहने वाले अमर सिंह (70) और उनके बेटे वीरपाल (40) गुरुवार को खेत में पानी लगाने के लिए गए हुए थे. इस दौरान विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत तार टूट कर खेत में पड़ा हुआ था. जैसे ही खेत में पानी लगाना शुरू किया तो अमर सिंह करंट की चपेट में आ गए. वीरपाल दौड़ कर अपने पिता के पास पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया . जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
बलदेव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करंट की चपेट में आ जाने से पिता-पुत्र की मौत हुई है. दोनों ही भाजपा कार्यकर्ता थे, जो लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप