मथुराःजिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सकीतरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब बच्चों के खेलने को लेकर हुए विवाद में 8 माह की गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर दी गई. इस घटना में महिला का गर्भपात हो गया, जिसके बाद पीड़ित परिजन नवजात का शव लेकर थाने पर धरने पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया गया.
पिटाई से गर्भवती महिला का हुआ गर्भपात
दरअसल सकीतरा गांव में राजेश ने बच्चों के खेलने को लेकर सुनील के साथ कहासुनी शुरू कर दी. बात बढ़ने के बाद राजेश ने सुनील के साथ मारपीट शुरू कर दी. सुनील को बचाने उसकी गर्भवती (8 माह) मंजू पहुंच गई. आरोप है कि इस दौरान राजेश ने मंजू के साथ भी मारपीट की. जिससे वह जमीन पर गिर गई और उसका गर्भपात हो गया. इसके बाद पीड़ित परिजन नवजात के शव को लेकर थाना गोवर्धन पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस ने बमुश्किल पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया.