उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवजात का शव लेकर थाने पर परिवार ने दिया धरना - मथुरा समाचार

यूपी के मथुरा में बच्चों के खेलने को लेकर हुए विवाद में 8 माह की गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर दी गई. जिससे महिला का गर्भपात हो गया. इसके बाद पीड़ित परिजन नवजात का शव को लेकर गोवर्धन थाने पर धरने पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग की.

woman miscarried in mathura  woman miscarried in sakitra village  सकीतरा गांव में महिला का हुआ गर्भपात  woman miscarried after beating in mathura  मथुरा में मारपीट के बाद महिला का हुआ गर्भपात  मथुरा में महिला का गर्भपात हुआ  सकीतरा गांव में मारपीट  Pregnant woman miscarried in Sakitra village  family strike govardhan police station  protest with newborn dead body in mathura  गोवर्धन थाना  govardhan police station  मथुरा समाचार  mathura news
गोवर्धन थाने पर धरना.

By

Published : Jun 5, 2021, 5:06 PM IST

मथुराःजिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सकीतरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब बच्चों के खेलने को लेकर हुए विवाद में 8 माह की गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर दी गई. इस घटना में महिला का गर्भपात हो गया, जिसके बाद पीड़ित परिजन नवजात का शव लेकर थाने पर धरने पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया गया.

गोवर्धन थाना, मथुरा.

पिटाई से गर्भवती महिला का हुआ गर्भपात
दरअसल सकीतरा गांव में राजेश ने बच्चों के खेलने को लेकर सुनील के साथ कहासुनी शुरू कर दी. बात बढ़ने के बाद राजेश ने सुनील के साथ मारपीट शुरू कर दी. सुनील को बचाने उसकी गर्भवती (8 माह) मंजू पहुंच गई. आरोप है कि इस दौरान राजेश ने मंजू के साथ भी मारपीट की. जिससे वह जमीन पर गिर गई और उसका गर्भपात हो गया. इसके बाद पीड़ित परिजन नवजात के शव को लेकर थाना गोवर्धन पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस ने बमुश्किल पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें-लड़के की चाह में हैवान बना पति, बेटी होने पर पत्नी को पीटकर भगाया

बच्चों के खेलने को लेकर हुआ विवाद
पीड़ित परिवार का आरोप है कि परिवार में ही रिश्तेदार राजेश ने बच्चों को खेलने को लेकर सुनील के साथ मारपीट की थी. जब उसे बचाने के लिए 8 माह की गर्भवती मंजू आई तो राजेश ने उसके साथ भी मारपीट कर दी. इसी दौरान मंजू घायल हो गई और उसका 8 माह का गर्भपात हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details