उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लिया मेला स्थल का जायजा - ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

शनिवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में शुरू हो रहे कुंभ मेला क्षेत्र में जाकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री सभी व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्ट नजर आए. रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ भी मथुरा पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व ऊर्जा मंत्री ने लिया मेला स्थल का जायजा
मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व ऊर्जा मंत्री ने लिया मेला स्थल का जायजा

By

Published : Feb 14, 2021, 9:39 AM IST

मथुरा:धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से वैष्णव कुंभ मेला बैठक एवं रविवार 14 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जहां जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. वहीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व शनिवार शाम को अधिकारियों के अलावा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मेला क्षेत्र में पहुंचे.

जानकारी देते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा में मेला क्षेत्र की तैयारियों को परखा

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल ब्रह्मर्षि आरती घाट आदि का निरीक्षण किया. वह तैयारियों से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा, जिससे उनको कोई भी परेशानी ना हो.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दी जानकारी

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परम सौभाग्य का विषय है कि दिव्य और भव्य सुरक्षित और इको फ्रेंडली कुंभ वृंदावन में आयोजित हो रहा है. सभी साधु संत यहां विराजमान हैं और बड़ी संख्या में लोग यहां दर्शन करने के लिए आएंगे. यहां प्रशासन कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करेगा, जिससे कुंभ की जो गरिमा है वह बनी रहे .

उन्होंने कहा कि हम बांके बिहारी जी से प्रार्थना करते हैं कि हमारे कुंभ का आयोजन सफल हो. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पधार रहे हैं, उनके स्वागत के लिए सब बृजवासी हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. दिव्य और भव्य कुंभ का सरकार आयोजन कर रही है. साधु संतों के सानिध्य में कुंभ बहुत दिव्य हो यही ईश्वर से प्रार्थना है.

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 फरवरी से आरंभ हो रहे धर्म नगरी वृंदावन में कुंभ मेले का शुभारंभ करने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर शासन प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं .सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details