उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सेना के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग - सेना हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. भारतीय सेना के हेलीकॉप्‍टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद स्कूल परिसर में आपात लैंडिंग कराई गई. तकनीकी खामी दूर होने के बाद हेलीकॉप्‍टर ने उड़ान भरी.

हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग.
हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग.

By

Published : Aug 17, 2020, 1:18 PM IST

मथुरा: जिले के बरसाना थाना क्षेत्र स्थित नंदगांव रोड पर सोमवार को सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस लैंडिंग में हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित रहे.

हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग.

सोमवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर Z1409 मथुरा से दिल्ली की ओर जा रहा था. तभी हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. इस दौरान नंदगांव कस्बा के पास संकेत इंटर कॉलेज के परिसर में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित चार लोग सवार थे, सभी सुरक्षित रहे. करीब 20 मिनट तक हेलीकॉप्टर जमीन पर रहा. तकनीकी खराबी दूर होने के बाद हेलीकॉप्टर को दिल्ली के लिए फिर से रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details