उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पोस्टमार्टम हाउस में शव कर रहे हैं डॉक्टरों का इंतजार - mathura post mortem house

मथुरा जिले के पोस्टमार्टम हाउस में शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. यहां के डॉक्टर अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंचते हैं, जिससे पोस्टमार्टम कराने में देरी होती है.

पोस्टमार्टम हाउस में देर से पहुंचते हैं डॉक्टर.

By

Published : Jun 25, 2019, 3:26 PM IST

मथुरा: जिले के पोस्टमार्टम हाउस पर डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. 12 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी परिजनों को डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ रहा है. यहां डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचते और न ही समय से शवों का पोस्टमार्टम हो पाता है. पूरे मामले पर आला अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.

पोस्टमार्टम हाउस में देर से पहुंचते हैं डॉक्टर.

क्या है मामला

  • मथुरा जनपद के पोस्टमार्टम हाउस पर अलग-अलग से हादसे में मृत नौ लोगों के शव रखे हुए हैं.
  • वहीं दोपहर बारह बजे तक पोस्टमार्टम हाउस पर कोई डॉक्टर नहीं पहुंच पाया.
  • मृतक के परिजनों का कहना है कि कल रात से ही शव पोस्टमार्टम हाउस पर रखे हुए हैं.
  • सुबह आठ बजे डॉक्टरों की ड्यूटी लगती है, लेकिन पोस्टमार्टम हाउस पर डॉक्टर तो दूर, कर्मचारियों के कार्यालय पर भी ताला लगा हुआ है.
  • वहीं पूरे मामले पर सीएमओ से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details