मथुरा : सोमवार सुबह से ही से भूतेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं. भक्ति में डूबे श्रद्धालु जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना करते दिखाई दिए. इस दौरान बम-बम भोले और हर हर महादेव की गूंज से शिव मंदिर गूंज रहा था.
मथुरा : शिवरात्रि पर भक्तों ने किया 'शहर कोतवाल' का दुग्धाभिषेक - यूपी न्यूज
मथुरा में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है यहां भूतेश्वर महादेव 'शहर के कोतवाल' के नाम से जाने जाते हैं. इस पावन पर्व के दिन सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने में लगी हुए हैं.
शहर के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.
महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिव मंदिरों में कल देर रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. शहर के भूतेश्वर मंदिर, रंगेश्वर मंदिर, गलतेश्वर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा पड़ा है. त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. अलीगढ़ के नरोरा और कासगंज के सोरो से गंगाजल लेकर लौटे कावड़ियों ने शिव मंदिरों में दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया.