उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए शिव मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालु

सावन के पहले सोमवार को मथुरा शहर के शिव मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा देखने को मिला. वहीं कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन भी किया जा रहा है.

सावन के सोमवार पर मंदिर में लगी भीड़
सावन के पहले सोमवार पर मंदिर में लगी भीड़ .

By

Published : Jul 6, 2020, 10:58 AM IST

मथुरा: आज से सावन का पवित्र माह शुरू हो गया है. सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. हर-हर महादेव, बम-बम भोले का जयकारा लगाते हुए भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस दौरान भक्तों ने सरकार की गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया.

सावन के पहले सोमवार पर मंदिर में लगी भीड़ .

मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा
मथुरा शहर के भूतेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और महाआरती की गई. मंदिरों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम की गाइडलाइन को भी ध्यान में रखा गया. मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालओं के हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और चेहरे पर मास्क लगाकर ही श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि भोलेनाथ से कोरोना महामारी से जल्द छुटकारा दिलाने की मन्नत मांगी गई है.

छत्रपाल मंदिर के पुजारी ने बताया कि वैश्विक महामारी के चलते मंदिरों में श्रद्धालुओं की कमी महसूस की जा रही है. सावन का महीना और पहला सोमवार होने के नाते श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करने आ रहे हैं. साथ ही सरकार के बनाए गए नियमों का भी पालन किया जा रहा है.

मंदिर में दर्शन करने आईं श्रद्धालु जूही ने बताया कि सावन के पहले सोमवार को मंदिर में भोलेनाथ पर फूल, बेलपत्र, धतूरा जल चढ़ाया है. भगवान शिवजी से मन्नत मांगी है कि पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी से छुटकारा मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details