मथुरा:विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. जिसके चलते कई दफा यातायात व्यवस्था तो चरमरा जाती ही है. अधिक भीड़ होने के चलते मंदिर परिसर में भी श्रद्धालु भक्तों को असुविधा का सामना करना पड़ता है. कई श्रद्धालु भक्त मंदिर में जाकर रील बनाते हैं और फोटो भी खींचते हैं. जिसके चलते वह मंदिर परिसर में अधिक समय व्यतीत करते हैं और भीड़ का दबाव बढ़ता है. इसी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब मथुरा प्रशासन मोबाइल पाउच सुविधा मंदिर परिसर में शुरू कर रहा है. जिसके चलते अब श्रद्धालु भक्त उस पाउच में अपने मोबाइल को डालकर अपने साथ हम मंदिर परिसर में ले जा सकते हैं. लेकिन, मोबाइल पाउच से बाहर नहीं निकाल सकते. पाउच अपने निश्चित स्थान पर जाकर सेंसर के माध्यम से ही खुलेगा.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं. जिनमें ज्यादातर लोगों के पास कैमरे और मोबाइल होते हैं. रोक के बावजूद भी लोग अपने मोबाइल के कैमरे से ठाकुर जी की फोटो खींचते हैं. वहीं, रील बनाने की भी शिकायत आती है. जिससे अन्य श्रद्धालुओं को भी दिक्कत होती है. इसके साथ ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में ज्यादा समय व्यतीत करते हैं, जिसके चलते भीड़ एकत्रित होती है.