मथुरा:कोरोना के कारण आज हर कोई परेशान है. मंदिर-मस्जिद सभी बंद हैं, लोग त्योहारों को बेहद सादगी से अपने घरों में मना रहे हैं. हिंदुओं का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन भी कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस त्योहार को देखते हुए मथुरा मेंहजारों भक्तों ने अपने आराध्य भगवान बांके बिहारी को राखियां भेजी हैं. कोरोना के कारण भक्त मंदिर में दर्शन के लिए नहीं जा पा रहे हैं. इसी कारण श्रद्धालुओं ने डाक से अपने आराध्य भगवान को राखियां भेजी हैं. इतना ही नहीं कई भक्तों ने बिहारी जी को प्रेम भरे पत्र भी भेजे हैं.
वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर रोज हजारों भक्तगण दर्शन करने आते थे, लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते ब्रज के सभी मंदिर 22 मार्च से बंद हैं. इस कारण इन दिनों भक्त अपने भगवान के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं. श्रद्धालुओं ने आराध्य भगवान बांके बिहारी जी को हजारों राखियां भेजी हैं. वहीं कई श्रद्धालुओं द्वारा पत्र भी भेजे गए हैं. श्रद्धालुओं द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा है कि मैं आपके लिए डाक से राखी भेज रही हूं. राखी पहुंचने का बेसब्री से इंतजार रहेगा. आपसे मिलने की अभिलाषा मन में उठ रही है. प्रभु जल्दी इस वैश्विक बीमारी से छुटकारा दिलाइए, ताकि दोबारा आपके दर्शन हो सकें.