उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुंभ में आए श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - उत्तर प्रदेश खबर

अलीगढ़ के टप्पल के रहने वाले 38 वर्षीय भूरा की कुंभ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. तकरीबन एक सप्ताह पहले अलीगढ़ से भूरा, वृंदावन कुंभ में आए थे. तब से ही वह वृंदावन में ही रह रह रहे थे. परिजनों की मानें तो भूरा कुछ समय से बीमार चल रहे थे.

श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Mar 5, 2021, 9:59 AM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ के टप्पल के रहने वाले 38 वर्षीय भूरा की कुंभ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. तकरीबन एक सप्ताह पहले अलीगढ़ से भूरा, वृंदावन कुंभ में आए थे. तब से ही वह वृंदावन में ही रह रह रहे थे. परिजनों की मानें तो भूरा कुछ समय से बीमार चल रहे थे. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
क्या है पूरा मामलादरअसल धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक कुंभ मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में वृंदावन के टप्पल के रहने वाले 38 वर्षीय भूरा भी 1 सप्ताह पहले वृंदावन कुंभ में आए थे, जिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों की मानें तो 1 सप्ताह पहले वह आकर वृंदावन के एक आश्रम में रह रहे थे. वह कुंभ में स्नान करने के लिए आए थे. काफी समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी इसी कारण उनकी मौत हो गई.

कुंभ में स्नान करने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
38 वर्षीय भूरा 1 सप्ताह पहले वृंदावन में कुंभ मेले में स्नान करने के लिए आए थे तब से ही वह एक वृंदावन के आश्रम में रुके हुए थे. जिनकी गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि वह धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे जो अक्सर वृंदावन आया करते थे. लेकिन काफी समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. इसी कारण से उनकी वृंदावन में ही मौत हो गई. मौत किस कारण से हुई है बीमारी के कारण या अन्य कारण से, इसको जानने के लिए पुलिस द्वारा युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details