उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्य बोले-योगी सरकार में थर-थर कांप रहे गुंडे-माफिया

मथुरा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी सरकार में गुंडे-माफिया थर-थर कांप रहे हैं.

By

Published : Apr 29, 2022, 7:55 PM IST

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा योगी सरकार में गुंडे माफिया कहां पर हैं थरथर
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा योगी सरकार में गुंडे माफिया कहां पर हैं थरथर

मथुराः शुक्रवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने एक विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया. कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर मुद्दे को लेकर गंभीर है, चाहे वह किसानों का मुद्दा हो या बिजली संकट. इन मुद्दों पर गहनता से चिंतन कर उनकी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में गुंडे माफिया थरथर कांपते हैं.

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में एक है. कानून व्यवस्था को लेकर भी आज मथुरा में समीक्षा की गई है जो बड़े-बड़े अपराधी हैं. उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई कानून के कटघरे में खड़ा करके यह संदेश देना है कि अपराधी भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में डर से कांपता है और आम जनता निडर होकर घूमती है.

यह बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य.
वह बोले, किसानों के लिए हमारी सरकार बहुत ही संवेदनशील है और इसी के क्रम में किसान कल्याण की अनेक योजनाएं डबल इंजन की सरकार के माध्यम से चलाई जा रही है. गोवंश का विशेष तौर से आश्रय स्थल सेवा स्थल गौशाला इनकी सबकी ठीक से व्यवस्था संचालित हो जिसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. कहा कि हमारे यहां रविवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाता है. इस कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई है, वह भी ठीक ढंग से आयोजित हो रहा है और आगे भी ठीक ढंग से आयोजित हो इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं.
भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की दिशा में जो भी आवश्यक कदम है वह भी उठाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी अधिकारी चाहे वह एसडीएम हो तहसीलदार हो पुलिस अधीक्षक हो क्षेत्राधिकारी हो उन सब को जो उनका तैनाती क्षेत्र है वहीं रात्रि विश्राम करने के लिए भी कहा गया है और जो मंडल स्तरीय अधिकारी हैं जिनका मुख्यालय मंडल मुख्यालय होता है उनको भी अपने मंडल के अंतर्गत जो आते हैं.

जब केशव प्रसाद मौर्य से पूछा गया कि प्रदेश के साथ-साथ जनपद मथुरा में भी बिजली की समस्या देखी जा रही है तो उन्होंने कहा कि बिजली का संकट जो थोड़ा बहुत है उसको दूर करने के लिए सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है, उसको भी दूर किया जाएगा. हर घर नल से जल यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक संकल्प है और उस संकल्प को सफल बनाने के लिए जब पिछली सरकार में रहती थी तो बुंदेलखंड की आवाज पूरे देश में सुनने को मिलती थी पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ था.मथुरा, वृंदावन हो या बुंदेलखंड पीने का मीठा पानी नहीं सीधे गंगाजल घर-घर तक पहुंचाएंगे नल के माध्यम से.

ABOUT THE AUTHOR

...view details