उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में डेंगू का कहर जारी, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे लोगों में आक्रोश

पंडा सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर गौतम ने बताया कि मंगलवार को वृंदावन नगर के सभी प्रबुद्ध संगठन, सामाजिक संगठन, व्यापार मंडल पदाधिकारी व आम लोगों ने नगर निगम प्रशासन को जगाने के लिए एक घंटे का मौन व्रत रखा. साथ ही उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जो पिछले कुछ दिनों में डेंगू की महामारी से अपनी जान गवां चुके हैं.

जनपद में डेंगू का कहर लगातार जारी, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे लोगों में आक्रोश
जनपद में डेंगू का कहर लगातार जारी, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे लोगों में आक्रोश

By

Published : Oct 19, 2021, 5:05 PM IST

मथुरा :जनपद में लगभग हर रोज डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं. अब तक 20 लोगों की डेंगू की चपेट में आकर मौत हो चुकी है. वहीं, लगातार बढ़ रहे डेंगू के कहर से लोगों में आक्रोश पनप रहा है. लोगों का कहना है कि नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं कराई जा रही है. इसके चलते स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

इसे लेकर आक्रोशित लोगों ने वृंदावन स्थित निगम कार्यालय पर अनोखा प्रदर्शन किया. लोगों ने एक घंटे का मौन व्रत रख प्रशासन को जगाने का प्रयास किया. नगर निगम प्रशासन से मांग की कि वह समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

जनपद में डेंगू का कहर लगातार जारी, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे लोगों में आक्रोश

पंडा सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर गौतम ने बताया कि आज वृंदावन नगर के सभी प्रबुद्ध संगठन, सामाजिक संगठन, व्यापार मंडल पदाधिकारी व आम लोगों ने नगर निगम प्रशासन को जगाने के लिए एक घंटे का मौन व्रत रखा.

साथ ही उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जो पिछले कुछ दिनों में डेंगू की महामारी से अपनी जान गवां चुके हैं. बताया कि बच्चों की आत्मा की शांति के लिए एक घंटे का मौन व्रत धारण किया गया. साथ ही प्रशासन को आगाह किया गया कि वृंदावन में महामारी फैलने के पीछे संबंधित विभाग की व्यवस्थाओं का फेल हो जाना है.

जनपद में डेंगू का कहर लगातार जारी, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे लोगों में आक्रोश

यह भी पढ़ें :चरखे से जोड़ दिया गया है सोलर को : सीएम योगी

यही नहीं अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की भी कोई व्यवस्था नहीं है. कहा कि जिस तरह कोरोना काल में अस्पतालों को खोला गया, नए-नए अस्पताल बनाए गए, उसी प्रकार डेंगू की महामारी को देखते हुए भी नए वार्डों और अस्पतालों की व्यवस्था की जाए.

मांग की गई कि वृंदावन में कीटनाशकों को छिड़काव व फागिंग कराई जानी चाहिए. एंटी लारवा का छिड़काव होना चाहिए और अन्य साफ सफाई की व्यवस्था भी की जानी चाहिए.

वहीं, अपर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि काफी संख्या में नगर के संभ्रांत लोग इकट्ठा हुए थे. उनकी मांग डेंगू की बीमारी को लेकर थी. वह चाहते थे कि नालियों की व्यापक सफाई कराई जाए. एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाए. प्रॉपर फागिंग कराई जाए. बताया कि नगर निगम द्वारा प्रॉपर सफाई कराई जा रही है.

एंटी लारवा का भी छिड़काव कराया जा रहा है और फागिंग भी कराई जा रही है. हालांकि यह भी कहा कि यदि कहीं कोई समस्या है तो जनता के सहयोग से हम जहां भी बताया जाएगा, वहां फागिंग कराएंगे. एंटी लारवा का छिड़काव कराएंगे.

कहा कि नालियों की सफाई भी कराएंगे. जो नाली कवर हो चुकीं हैं, शरद पूर्णिमा के बाद उन नालियों को खुलवाकर सफाई कराई जाएगी. एंटी लारवा का छिड़काव भी कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details