मथुरा : शेरगढ़ थाना क्षेत्र के बाबूगढ़ गांव में एक मासूम की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी मुस्तकीम का कुछ पता नहीं चल सका. वहीं परिजनों ने शक के आधार पर गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.
मथुरा : यमुना में डूबने से मासूम की मौत, नहीं मिला शव - death of chaild
मथुरा में मासूम की यमुना में डूबने से मौत हो गई, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी शव का कुछ पता नहीं चल सका है. शक के आधार पर परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.
फाइल फोटो
घर पर अकेला था मासूम
- मुस्तकीम के परिजन उसे घर पर अकेला छोड़कर किसी काम से बाहर गए थे .
- जब परिजन वापस लौटे तो मुस्तकीम घर पर नहीं था.
- आस-पास पता करने पर किसी ने जानकारी दी, कि मुस्तकीम यमुना नदी की तरफ गया है.
- इसके बाद घबराए परिजन आनन-फानन में नदी के पास पहुंचे.
- नदी में डूबने के संका पर परिजनों ने नदी में मासूम की तलाश शुरु कर दी.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची भी तलाश में जुट गई.
- लेकिन काफी प्रयास के बाद भी मुस्तकीम का कोई पता नहीं चला.
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं परिजनों ने थाने में शक के आधार पर गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.