उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः कब्रिस्तान में संदिग्ध परिस्थितियों में शव का सिर कटने से मचा हड़कंप - investigation

गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव आन्यौर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कब्रिस्तान से 35 वर्षीय युवक का कब्र खोदकर संदिग्ध परिस्थितियों में सिर काट लिया गया. जब घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

annyor graveyard
आन्यौर कब्रिस्तान

By

Published : Oct 18, 2020, 9:07 PM IST

मथुराःगोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव आन्यौर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कब्रिस्तान से 35 वर्षीय युवक का कब्र खोदकर संदिग्ध परिस्थितियों में सिर काट लिया गया. जब घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो परिजनों ने तुरंत पुलिस को अवगत कराया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि दो महीने पहले बीमारी के कारण युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने शव को कब्रिस्तान में दफना दिया था, लेकिन किसी ने कब्र खोदकर शव का सिर काटकर कब्र में ही छोड़ दिया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

बता दें कि मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र के दान घाटी स्थित आन्यौर में एक कब्रिस्तान है, जहां दो महीने पहले ही आन्यौर के रहने वाले 35 वर्षीय शाहिद के शव को दफनाया था. अचानक से शाहिद के परिजनों को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने शाहिद के शव से उसके सिर को काट लिया गया है. इस घटना से शाहिद के परिवार में हड़कंप मच गया. परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

शाहिद के परिजनों का कहना है कि शाहिद का बीमारी के चलते देहांत हो गया था, जिसे आन्यौर के कब्रिस्तान में दफनाया था. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर को काट लिया है. इसकी सूचना लिखित रूप में पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना से आसपास के क्षेत्रों में चर्चाओं का माहौल गरमा गया है. शाहिद परिजनों का कहना है कि यह घटना किसी तांत्रिक द्वारा की गई है. फिलहाल थाना गोवर्धन पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत कब्रिस्तान में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details