मथुरा: जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर गांव के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान सड़क हादसे में मौत हो गई. सीआरपीएफ के जवान सिहोवा गांव के नजदीक बाजार में किसी कार्य से जा रहे थे, तभी रास्ते में किसी अज्ञात कार ने सीआरपीएफ के जवान की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
मथुरा: कार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, सीआरपीएफ जवान की मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सीआरपीएफ के जवान की मोटरसाइकिल में कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई.
सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत.
क्या है मामला
- मामला मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लालपुर गांव का है.
- यहां रहने वाले 34 वर्षीय बलराम सिंह सीआरपीएफ में जवान थे, जिनकी पोस्टिंग जम्मू में थी.
- छुट्टियां लेकर बलराम सिंह अपने घर पर आए हुए थे.
- बलराम सिंह किसी कार्य से अपने घर से मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही आने वाले गांव सिहोवा के पास गए हुए थे.
- जब रास्ते में वह अपने घर से सिहोवा गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में किसी अज्ञात कार ने बलराम सिंह की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.
- इससे घटनास्थल पर बलराम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने बलराम सिंह को गंभीर हालत में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया.
- जब परिजन बलराम सिंह को देखने के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में पहुंचे जब तक बलराम सिंह ने दम तोड़ दिया था.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टक्कर मार कर भागे कार चालक की तलाश में जुट गई.