उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, ट्रैफिक व्यवस्था हुई ध्वस्त - श्रद्धालुओं की भीड़

मथुरा में लगातार मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंदिर परिसर में दूर तक लंबी-लंबी कतारें और श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई. वहीं, भीड़ होने से सड़कों पर जाम लगा रहा, जिससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा. वहीं, प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त होती हुई नजर आईं.

etv bharat
बांके बिहारी मंदिर

By

Published : Apr 8, 2023, 3:55 PM IST

बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

मथुराः वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर रोज श्रद्धालुओं का जनसैलाब, अटूट भीड़ दर्शन करने के लिए उमड़ रही है. वीकेंड हॉलीडे को लेकर दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा की गई सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त होती हुई नजर आ रही हैं तो वही चारों तरफ जाम की समस्या और मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखा जा सकता है.

मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा
बांके बिहारी मंदिर के साथ सभी मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ती हुई नजर आ रही है. अवकाश होने के कारण श्रद्धालु लगातार मंदिरों के दर्शन करने के लिए उमड़ रहे हैं. बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा तो मंदिर परिसर में दूर तक लंबी-लंबी कतारें और श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त होती हुई नजर आईं.

प्रशासन की व्यवस्था हुई फेल
जिला प्रशासन ने वीकेंड हॉलिडे को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे और राज्य मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग और सरकारी पार्किंग बनाई गई थी, लेकिन वृंदावन से मथुरा और मथुरा से लेकर यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर लंबा जाम लगा हुआ है. प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग की व्यवस्थाएं की गई थी, लेकिन श्रद्धालु निकाय की प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं बेकार साबित हुई हैं. बता दें कि स्थानीय लोगों के साथ साधु-संत और जिला प्रशासन को एक नियमित यातायात ट्रैफिक प्लान बनाना चाहिए ताकि दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो.

नगर निगम के पास नहीं कोई बेहतर प्लान
बांके बिहारी मंदिर के साथ प्रेम मंदिर, दामोदर मंदिर, राधा रमण मंदिर और मां वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है. जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई सरकारी पार्किंग ओवरफुल है तो प्राइवेट पार्किंग भी मनमाने दाम श्रद्धालुओं से गाड़ी खड़ी करने के लिए मांग रहे हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा कोई भी बेहतर प्लान नहीं बनाया गया, जिसका खामियाजा श्रद्धालु और स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

पढ़ेंः मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्डों में मारपीट, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details