मथुरा:अधिकमास में धर्म नगरी वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा में भक्तों की भीड़ जुट रही है. वहीं असामाजिक तत्व परिक्रमार्थियों के साथ लूट आदि की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रविवार को परिक्रमा मार्ग स्थित श्याम कुटी के पास देखा गया. यहां एक बदमाश ने युवती के साथ मोबाइल फोन लूट की घटना को अंजाम दिया. लेकिन अन्य परिक्रमार्थियों की सजगता के चलते लुटेरा पकड़ा गया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
मथुरा: वृंदावन में श्रद्धालुओं को निशाना बना रहे बदमाश - vrindavan ki panchkosiya parikrama
मथुरा में वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा में एक बदमाश ने युवती के साथ मोबाइल फोन लूटने की वारदात को अंजाम दिया. लेकिन अन्य परिक्रमार्थियों की सजगता के चलते लुटेरा युवक पकड़ा गया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
वृंदावन में परिक्रमा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व श्रद्धालुओं को निशाना बनाते हुए उनके साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बंशीवट क्षेत्र निवासी पीड़ित युवती नीरज सिंह ने बताया कि वह परिक्रमा कर रही थी. इसी दौरान एक युवक उनका मोबाइल फोन छीनकर भागने लगा. लेकिन महिला के शोर मचाने पर अन्य परिक्रमार्थियों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. बदमाश के कब्जे से छीना हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया. युवक ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम सुभाष पुत्र साहब सिंह निवासी गांव नगौड़ा थाना राया बताया है.