उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलेक्ट्रिशियन आशिक के प्यार में पागल पत्नी ने पति की करा दी हत्या, ऐसे खुला राज - Husband murdered by electrician lover

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक्स्ट्रा मैटेरियल अफेयर ने एक व्यक्ति की जान ले ली. सरकारी कर्मचारी की पत्नी इलेक्ट्रीशियन के प्यार में पागल होकर पति की हत्या करवा दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 6, 2023, 6:51 PM IST

मथुराःथाना हाईवे पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर हत्या की घटना का सफल अनावरण कर लिया गया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त स्कूटी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार 42 वर्षीय अनुराग चौधरी आयकर विभाग में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत थे और हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलदाऊ धाम कॉलोनी में अपने दो बच्चों एवं पत्नी के साथ रह रहे थे. 26 तारीख की रात्रि में वह घर से अचानक से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे.

26 जून को पत्नी गुमशुदगी की दर्ज कराई थी रिपोर्टःवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 26 जून की रात्रि में अनुराग चौधरी अपने घर से लापता हो गए थे, और इसकी सूचना 28 जून को उनकी पत्नी द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तत्काल पुलिस टीम अनुराग की तलाश शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी कैमरे, रिश्तेदार, मोबाइल नंबर के माध्यम से पड़ताल कर रही थी. इसी बीच बुधवार 6 जून को जब परिजनों से से पूछा गयाकि उन्हें किसी पर शक है. इस पर मृतक के परिजनों ने लिखित रूप में एक प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें उन्होंने अनुराग की पत्नी और उसके साथी इलेक्ट्रिशियन रविंद्र पर शक जताया.

पहले शराब पिलाई फिर नदी में दिया धक्काःएसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि प्रार्थना पत्र पर तत्काल अभियोग पंजीकृत गहनता से छानबीन की गई. जब रविंद्र को पकड़कर पूछताछ की तो उसने पूरी घटना को कबूला. रविंद्र ने पूछताछ में बताया कि अनुराग की पत्नी से उसकी नजदीकियां बढ़ गईं थी. दोनों ने मिलकर प्लानिंग के तहत 26 जून की रात्रि में अनुराग को काफी मात्रा में शराब पिलाई. इसके बाद अनुराग की स्कूटी पर अनुराग को यमुना पुल पर ले गया और वहां से धक्का देकर नदी में गिरा दिया. इसके बाद स्कूटी को छिपा दिया.

नदी से शव बरामदःएसएसपी ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर स्कूटी बरामद की गई है. इसके अलावा नदी में तलाश कर शव बरामद कर लिया गया है, जिसकी पहचान परिजनों ने अनुराग के ही शव के रूप में की है. वहीं, मृतक की पत्नी से पूछताछ जारी है, जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर उन्हें भी गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-बहन प्रेमी से करती थी घंटों बात, भाई ने आम पार्टी के बहाने बुलाकर कर दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details