मथुरा: कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गुमशुदा युवक की हत्या का खुलासा कर 2 लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त बाइक और मृतक का बैग, कपड़े और मोबाइल फोन की राख को भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.
नगर सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि 1 जुलाई को बहादुरपुर इगलस निवासी सोनू अपने घर से निकला था. इसके बाद वह अपने घर वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद सोनू के परिजनों को सूचना मिली कि वह मथुरा के नए बस स्टैंड पर अपने एक मित्र से मिला था. इसके बाद परिजनों ने थाना कोतवाली पुलिस में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस की जांच में सामने आया कि सोनू की हत्या कर दी गई है. नगर सीओ ने बताया कि आरोपियों ने सोनू की हत्या करने के बाद उसकी बाइक, कपड़े, मोबाइल फोन और बैग को जलाकर नष्ट कर दिया था. साथ ही उसके शव को हादसा दिखाने के लिए रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया था.