मथुरा: उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा की पुलिस एवं एसओजी को बुधवार की देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सौंख रोड पर जाल बिछाकर धोखाधड़ी कर वसूली करने वाले वांछित शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोली लगने से बदमाश राधेश्याम उर्फ सुभाष कुंतल घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आईजी क्राइम बनकर दारोगा को भी धमकाया थाःपुलिस के अनुसार बदमाश फर्जी आईपीएस बनकर अपने मोबाइल नंबर से थाना प्रभारियों के नंबर पर मुकदमों में वांछित व्यक्तियों उनके परिजनों के नाम व पते व मोबाइल नंबर प्राप्त कर मुकदमे से नाम निकालने का आश्वासन देकर जमानत से अवैध धन वसूली का कार्यकर्ता था. पुलिस के अनुसार मथुरा में भी एक थाना प्रभारी को फर्जी आईपीएस ने आईजी क्राइम लखनऊ बनकर फोन कर हड़काया और तेल माफिया से जुड़ी जरूरी जानकारियां ली थी. जब पुलिस को शक हुआ तो आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी, जिसमें आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया.