उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा से फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता - UP Police Encounter

Mathura Police Encounter : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर बदमाश वसूली करता था. एक थाने के दारोगा को भी उसने आईजी क्राइम बताकर धमकाया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 12:35 PM IST

मथुरा में फर्जी आईपीएस अधिकाकरी की गिरफ्तारी के बारे में बताते एसएसपी शैलेश कुमार पांडे

मथुरा: उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा की पुलिस एवं एसओजी को बुधवार की देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सौंख रोड पर जाल बिछाकर धोखाधड़ी कर वसूली करने वाले वांछित शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोली लगने से बदमाश राधेश्याम उर्फ सुभाष कुंतल घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आईजी क्राइम बनकर दारोगा को भी धमकाया थाःपुलिस के अनुसार बदमाश फर्जी आईपीएस बनकर अपने मोबाइल नंबर से थाना प्रभारियों के नंबर पर मुकदमों में वांछित व्यक्तियों उनके परिजनों के नाम व पते व मोबाइल नंबर प्राप्त कर मुकदमे से नाम निकालने का आश्वासन देकर जमानत से अवैध धन वसूली का कार्यकर्ता था. पुलिस के अनुसार मथुरा में भी एक थाना प्रभारी को फर्जी आईपीएस ने आईजी क्राइम लखनऊ बनकर फोन कर हड़काया और तेल माफिया से जुड़ी जरूरी जानकारियां ली थी. जब पुलिस को शक हुआ तो आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी, जिसमें आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया.

मथुरा एसएसपी का क्या कहना हैःवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि अपराधी राधेश्याम उद्योग नगर क्षेत्र का रहने वाला है और उस पर धोखाधड़ी डकैती गैंगस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं. वह हिस्ट्रीशीटर है. मगोर्रा थाना पुलिस एवं एसओजी की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में वह घायल हुआ है. यह थाना फरह क्षेत्र से चौथ वसूली एवं धोखाधड़ी के मामले में वंचित भी चल रहा था. उसको गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में युवक की गोली मारकर हत्या का मामला, थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details