उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, खुलेआम सीएमओ दफ्तर में घूम रहा था कोरोना मरीज

मथुरा के सीएमओ दफ्तर में उस वक्त हडकंप मच गया जब एक कोरोना संक्रमित मरीज खुलेआम सीएमओ कार्यालय में घूमता हुआ पाया गया. जब इसने अपना परिचय दिया तो फौरन उसे आइसोलेट किया गया और फैसिलिटी भेज दिया गया.

By

Published : May 1, 2021, 12:34 PM IST

कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमित

मथुरा: पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है. लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि इस संक्रमण को किसी तरह से फैलने से रोका जाए. लेकिन इन सबके बीच जनपद मथुरा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कोरोना संक्रमित खुलेआम घूम रहे हैं. खबर है कि कोरोना मरीज घंटों तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में घूमता रहा और किसी ने इसकी सुध नहीं ली.

नोडल अधिकारी ने जानकारी दी

नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि इस व्यक्ति को हमारी टीम द्वारा संपर्क किया गया था. इसको बताया गया था कि वह कोविड पॉजिटिव है और स्वास्थ्य विभाग की टीम उससे मिलने आएगी.

पढ़ें:पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अधिकारियों ने की बैठक

लेकिन यह व्यक्ति बिना किसी जानकारी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंच गया. वहां पहुंच कर जब इस व्यक्ति ने अपना परिचय दिया तब स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई. इस व्यक्ति को फौरन आइसोलेट किया गया और इसे फैसिलिटी भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details