मथुरा:महावन थाना क्षेत्र के एक गांव में ठगी का मामला सामने आया है. यहां दो ठेकेदारों ने गांव के एक व्यक्ति से उनके तीन ट्रैक्टर 25 हजार रुपये महीने किराए पर लिए थे. पीड़ित का कहना है कि ठेकेदारों ने पहले महीने का किराया तो समय से पहुंचा दिया, लेकिन जब दूसरे महीने का किराया देने का समय आया तो ठेकेदार ने किराया देने से इनकार कर दिया. पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार लगाई है.
मथुरा: दबंग ठेकेदारों ने किराए पर लिए ट्रैक्टर वापस देने से इनकार किया
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दो ठेकेदारों ने एक व्यक्ति से तीन ट्रैक्टर किराए पर लिए थे. जब ट्रैक्टर मालिक ने ठेकेदारों से किराया मांगा तो उन्होंने किराया देने से इनकार कर दिया.
किराए के बहाने ट्रैक्टरों ले उड़े शातिर
जानें पूरा मामला
- मामला महावन थाना क्षेत्र के नगला ताज पचावर गांव का है.
- यहां भजनी पुत्र श्री प्रताप सिंह ने अपने तीन ट्रैक्टर गाजियाबाद के ठेकेदार महेंद्र और विनीत को किराए पर दिए थे.
- पीड़ित भजनी का आरोप है कि महेंद्र और विनीत ने पहले महीने का किराया तो समय से दे दिया.
- जब दूसरे महीने का किराया लेने भजनी महेंद्र और विनीत के पास पहुंचा तो उसे गाली-गलौज कर भगा दिया.
- पीड़ित ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दोनों आरोपियों को गांव में किराए पर ट्रैक्टर दिलाने के बहाने बुलाया.
- जब आरोपी गांव आए तो यहां भजनी ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को एक दिन थाने में बिठाया और मुझे ट्रैक्टर वापस दिलाने का आश्वासन दिलाकर दोनों को छोड़ दिया, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके चलते 18 अगस्त को मैंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
-भजनी, पीड़ित