मथुराःजंक्शन पर 27 वर्षीय आरपीएफ जवान सनी कुमार झेलम एक्सप्रेस की महिला बोगी में बैठे पुरुषों को चेकिंग कर बाहर निकाल रहे थे. इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर तेज रफ्तार ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आ जाने से सनी गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में सनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सनी की मौत हो गई.
मथुरा में चेकिंग के दौरान हुआ हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आरपीएफ जवान की मौत
मथुरा जंक्शन पर चेकिंग के दौरान गतिमान एक्सप्रेस की चपेट में आने से आरपीएफ जवान की मौत हो गई. झेलम एक्सप्रेस की महिला बोगी में बैठे हुए पुरुषों को चेकिंग कर आरपीएफ जवान बाहर निकाल रहा था.
आरपीएफ जवान सनी कुमार
पढ़ें-गोरखपुर: बारिश-ओलावृष्टि से 76 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद, नुकसान की रिपोर्ट बनाने में जुटा प्रशासन
मृतक के भाई नवनीत ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 2 पर झेलम एक्सप्रेस में सनी कुमार द्वारा महिला बोगी में बैठे हुए पुरुषों को चेकिंग कर बाहर निकाला जा रहा था. इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 3 पर गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और सनी कुमार उसकी चपेट में आ गए. ट्रेन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.