उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुकान के सामने पेशाब करने से मना करने पर गुस्साए कांग्रेस नेता, दुकानदार को मारी 3 गोली - पेशाब करने से मना करने पर मारी गोली

मथुरा में दुकान के सामने पेशाब करने से मना करने पर कांग्रेस नेता ने दुकानदार को तीन गोलियां मार दी. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आशुतोष भारद्वाज आशुतोष भारद्वाज
आशुतोष भारद्वाज

By

Published : Jan 6, 2023, 5:49 PM IST

पीड़ित के परिजन और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने बताया

मथुराः हाईवे थाना क्षेत्र के (Highway Police Station Area) अंतर्गत थाने से चंद कदमों की दूरी पर गुरुवार की देर शाम कांग्रेस के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष आशुतोष भारद्वाज (Congress leader Ashutosh Bhardwaj) ने हलवाई की दुकान चलाने वाले नरेंद्र सिंह नामक युवक को दुकान के सामने पेशाब करने को लेकर हुए विवाद में 3 गोलियां मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन-फानन में निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, परिजनों ने कांग्रेस नेता पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की.


जनपद के थाना हाईवे पुलिस ने हलवाई की दुकान चलाने वाले नरेंद्र सिंह के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक को 3 गोलियां मारने के आरोप में कांग्रेस के शहर महामंत्री एवं पूर्व युवा जिलाध्यक्ष आशुतोष भारद्वाज को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि बीती गुरुवार की देर शाम आशुतोष भारद्वाज द्वारा दुकान के सामने पेशाब किया जा रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद आशुतोष भारद्वाज ने अपने घर से बंदूक लाकर नरेंद्र सिंह को 3 गोलियां मार दी. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि आशुतोष भारद्वाज दबंग किस्म का व्यक्ति है. जो अपने कुछ साथियों के साथ प्रति माह की तरह रंगदारी मांगने के लिए दुकान पर पहुंचा था.


वहीं, पूरे मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा (Congress district president Bhagwan Singh Verma) का कहना है कि यह पूरा मामला षड्यंत्र है. कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता यह कृत्य नहीं कर सकता है. कुछ लोगों द्वारा षड्यंत्र के तहत झूठा आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की यह पूरी साजिश कांग्रेस को बदनाम करने की है. भाजपा द्वारा ही षड्यंत्र रचकर कुछ लोगों से कांग्रेस नेता पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह (SP City Martand Prakash Singh) ने बताया कि आशुतोष भारद्वाज नामक व्यक्ति पर दुकान के सामने पेशाब करने को लेकर हुए विवाद को लेकर दुकान संचालक नरेंद्र नामक युवक को गोली मारने का आरोप लगा है. आशुतोष भारद्वाज को हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है. जो भी आरोपी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख भाई ने बहन का गला दबाकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details