उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घूरने को लेकर कॉलेज में दो पक्ष भिड़े, फायरिंग - दो पक्षों में मारपीट

यूपी के मथुरा में घूरने पर छात्रों के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मारपीट के दौरान एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी. पुलिस उपद्रवी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

एक गुट ने की फायरिंग
एक गुट ने की फायरिंग

By

Published : Feb 7, 2021, 3:59 PM IST

मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र में बीएसए (बाबू शिवनाथ अग्रवाल) कॉलेज में घूरने को लेकर छात्रों के दो गुट भिड़ गए. इस दौरान छात्रों के एक गुट ने फायरिंग कर दी. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस को आता देख फायरिंग करने वाला गुट मौके से भाग गया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी छात्रों की तलाश कर रही है.

सीओ सिटी में दी जानकारी
सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे बीएसए कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया था. इस दौरान एक पक्ष ने तमंचे से हवाई फायरिंग कर दी. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. छात्रों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. आपराधिक प्रवृत्ति के छात्रों के खिलाफ प्रशासन कड़ा रुख अपनाएगा.

घूरने पर भिड़े थे छात्र
मामला घूरने को लेकर था. इसके बाद दोनों गुटों में कहासुनी हो गई. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया और दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. फिलहाल पुलिस उपद्रवी छात्रों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details