मथुरा: सुरीर थाना क्षेत्र के खायेरा गांव में यासमीन नाम का एक युवक अपनी बाइक से जा रहा था. इसी दौरान रास्त में गांव के ही एक बुजुर्ग से यासमीन की गाड़ी टकरा गई. टक्कर लगने से गुस्साए बुजुर्ग ने यासमीन को डांट दिया, जिससे यासमीन तिलमिला उठा और अपने भाई सलमान के साथ हथियार लेकर बुजुर्ग के घर पर हमला बोल दिया.
मथुरा: गाड़ी टकराने को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष - conflict between two groups in mathura
यूपी के मथुरा जिले में सुरीर थाना क्षेत्र में गाड़ी टकराने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. एक युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
गाड़ी टकराने को लेकर खूनी संघर्ष
जानें क्या है मामला-
- खायेरा गांव निवासी 65 वर्षीय राशिद खान की यासमीन नाम के एक युवक की बाइक से टक्कर हो गई.
- टक्कर लगने से गुस्साए राशिद ने ने यासमीन को डांट दिय.
- डांट सुनकर यासमीन तिलमिला उठा और अपने भाई सलमान के साथ हथियार लेकर राशिद के घर पर हमला बोल दिया.
- हमले में राशिद की पत्नी 55 वर्षीय हसीना और भाई 32 वर्षीय अली हसन गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- यहां हसीना की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया.
- घायलों ने थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है.
गाड़ी टकराने को लेकर हुए मामूली विवाद में यासमीन ने अपने दूसरे भाई के साथ मिलकर हमारे घर पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से हमलाकर हम सभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देकर सभी वहां से फरार हो गए.
-अली हसन,पीड़ित