मथुरा:सितंबर माह का दूसरा तहसील दिवस, तहसील सभागार कक्ष में एसडीएम सदर क्रांति शेखर की अध्यक्षता में किया गया. वहीं तहसील दिवस में फरियादियों का टोटा देखने को मिला.फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस में नहीं पहुंचे.
तहसील दिवस पर नहीं पहुंचे फरियादी,35 शिकायतें 3 का निस्तारण-
इस तहसील दिवस में फरियादी तहसील में अपनी शिकायतें लेकर बहुत ही कम संख्या में नजर आए. कुल 35 शिकायतें तहसील दिवस में आईं जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तो वहीं अन्य शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंप 1 हफ्ते का समय देकर निस्तारण करने के आदेश कर दिए गए .