उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: हथिनी कुंड बैराज से छूटा 8 लाख क्यूसेक पानी, कमिश्नर ने बुलाई बैठक - mathura flood news

यूपी के मथुरा में बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए कमिश्नर ने बुलाई बैठक, जिसमें अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सतर्क रहने को कहा गया है.

कमिश्नर ने बुलाई बैठक.

By

Published : Aug 20, 2019, 7:15 PM IST

मथुरा: हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद मथुरा जनपद में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जनपद के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं.

कमिश्नर ने बुलाई बैठक.
हथिनी कुंड से आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया जो कि मथुरा जनपद में 22 या 23 अगस्त की दोपहर तक यमुना नदी में पहुंच जाएगा. बाढ़ की संभावना को देखते हुए आगरा मंडल कमिश्नर अनिल कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ क्षेत्रों का अभी से आकलन लगाना शुरू कर दें. स्वास्थ्य विभाग और जिला पूर्ति अधिकारी पूरी तरह से सतर्क रहें.

इसे भी पढ़ें:-मथुरा: इस संस्था के पहल से गरीब और असहाय को मिलेगी मुफ्त सुविधा

2013 में भी हरियाणा के हथिनी कुंड से सवा आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. तब मथुरा के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे. 23 अगस्त को यमुना नदी में पानी आएगा तो कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं इसको लेकर अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है.
अनिल कुमार, कमिश्नर आगरा मंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details