मथुराः रंगभरी एकादशी के साथ ही ब्रज के सभी मंदिरों में होली की शुरुआत हो जाती है. शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर में रंगों की होली शुरू हो गई. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में जमकर होली खेली. बांके बिहारी मंदिर में सुबह से ही रंग-गुलाल उड़ने शुरू हो गए. वहीं, भारी संख्या में श्रद्धालु मथुरा के मंदिरों में होली खेलने के लिए पहुंचे.
मंदिरों में रंगों की होली की शुरुआतःवर्ष की सबसे बड़ी एकादशी को रंगभरी एकादशी के रूप में जाना जाता है. इस दिन से ही ब्रज के मंदिरों में रंगों से होली की शुरुआत हो जाती है. शुक्रवार को वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुर जी को गुलाल रंग लगाकर मंदिर परिसर में जमकर होली खेली गई. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने भी होली का आनंद लिया और होली के रसिया गीतों पर थिरकते हुए नजर आए.