उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटवारी की अवैध वसूली से परेशान कॉलोनीवासी, पुलिस से लगाई मदद की गुहार - पटवारी अवैध वसूली मथुरा

मथुरा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलक नगर कॉलोनी के लोग शहर पटवारी से परेशान हैं. आरोप है कि आए दिन पटवारी लोगों से अवैध वसूली करता है और अब तक लाखों रुपये कॉलोनीवासियों से वसूल चुका है.

पटवारी की अवैध वसूली से परेशान कॉलोनीवासी
पटवारी की अवैध वसूली से परेशान कॉलोनीवासी

By

Published : Oct 13, 2021, 1:12 PM IST

मथुरा: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तिलक नगर कॉलोनी के लोग इन दिनों शहर पटवारी की दहशत से खौफ जदा है. आरोप है कि पटवारी आए दिन कॉलोनी वासियों पर अवैध वसूली के लिए दबाव बनाता है और विरोध करने पर मारपीट करता है. इन्हीं सब शिकायतों को लेकर कॉलोनीवासी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे. यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित कॉलोनी वासियों को जांच कराकर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पटवारी की अवैध वसूली से परेशान कॉलोनीवासी
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तिलक नगर कॉलोनी के रहने वाले लोग अधिकतर व्यापारी वर्ग से हैं. कॉलोनी वासियों का आरोप है कि उसी कॉलोनी में ही रहने वाला शैलेश अग्रवाल नाम का व्यक्ति शहर पटवारी है, जिसने लोगों के लिए आए दिन परेशानी खड़ी कर दी है. वह आए दिन किसी न किसी बात को लेकर कॉलोनी वालों पर अवैध वसूली के लिए दबाव बनाता है. इतना ही नहीं आरोपी पटवारी अन्य कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के रहने वाले लोगों के ऊपर भी अवैध वसूली का दबाव बनाता है.
आरोप है कि कई व्यापारियों से वह अब तक लाखों रुपए अवैध रूप से वसूल चुका है.आरोप है कि वह अवैध वसूली का विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो जाता है. इन्हीं सब शिकायतों को लेकर तिलक नगर कॉलोनी के रहने वाले लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर के पास न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे. यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कॉलोनी वासियों को जांच कराकर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details