उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: दो महीने बीत गए, रिटायर्ड कर्नल के घर पर हुई चोरी का नहीं हो सका खुलासा

उत्तर प्रदेश के मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड कर्नल सुरेंद्र सिंह के घर 24 जुलाई को करीब 25 लाख रुपये और सामान की चोरी हो गई थी. इसके बाद रिटायर्ड कर्नल ने थाने में तहरीर दी थी, लेकिन अभी तक घटना में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.

रिटायर्ड कर्नल के घर चोरी का अभी तक नहीं हुआ खुलासा.

By

Published : Sep 21, 2019, 9:14 PM IST

मथुरा:जिले के हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत राधापुरम स्टेट के रहने वाले कर्नल सुरेंद्र सिंह के यहां 24 जुलाई को करीब 25 लाख रुपए की कैश और सामान सहित चोरी हो गई थी. जिसके बाद से ही रिटायर्ड कर्नल सुरेंद्र सिंह थाने और अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. पुलिस ने घटना के बाद रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन अभी तक घटना में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिसके चलते रिटायर्ड कर्नल सुरेंद्र सिंह प्रशासन की कार्यशैली से नाराज हैं.

रिटायर्ड कर्नल के घर चोरी का अभी तक नहीं हुआ खुलासा.

क्या है मामला

  • इंजीनियर कोर से रिटायर्ड कर्नल सुरेंद्र सिंह हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत राधापुरम स्टेट में रह रहे हैं.
  • जहां 24 जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ एक निजी अस्पताल में अपने उपचार के लिए गए हुए थे.
  • उसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में कीमती सामान, जेवरात और कैश सहित करीब 25 लाख रुपये की चोरों ने चोरी कर डाली.
  • जैसे ही कर्नल अपनी पत्नी साथ घर पहुंचे तो घर देखकर उनके होश उड़ गए.
  • इसके बाद कर्नल हाईवे थाने में तहरीर लेकर पहुंचे और सारा घटनाक्रम बताया.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: पुलिसकर्मी की नहीं हो रही सुनवाई, न्याय के लिये पहुंचा एएसपी कार्यालय

कुछ समय बाद हाईवे थाने में कर्नल की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई, लेकिन 24 जुलाई के बाद से आज तक घटना में कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते पीड़ित कर्नल रोजाना अधिकारियों के और थानों के चक्कर काट रहे हैं. पुलिस प्रशासन की तरफ से कर्नल को कोरा आश्वासन ही मिल पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details