उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में सर्दी का सितम जारी, प्रशासन ने नहीं की अलाव की व्यवस्था

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. कान्हा की नगरी मथुरा में कोहरे की सफेद चादर से शहर ढका हुआ नजर आ रहा है. सर्दी के चलते आम जनमानस से लेकर सड़कों पर वाहन भी धीरे-धीरे रेंगते नजर आ रहे हैं.

कोहरे की सफेद चादर
मथुरा में छाई कोहरे की सफेद चादर.

By

Published : Dec 30, 2019, 12:16 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 12:25 PM IST

मथुराःपूरे प्रदेश में सर्दी, कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है. प्रदेश के कई जिलों में धूप शीतलहर और गलन के आगे बेअसर नजर आ रही है. कोहरे की सफेद चादर से शहर ढका हुआ नजर आया. सर्दी के चलते सभी लोग और वाहन रेंगते नजर आए. नगर निगम ने शहर के चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की, जिससे आम लोग परेशान हैं.

मथुरा में छाई कोहरे की सफेद चादर.

दिसंबर का महीना खत्म होने को है. दो दिन बाद नया साल शुरू हो जाएगा. कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वाहन सड़कों पर रेंगते हुए धीरे-धीरे गुजर रहे हैं. कड़ाके की सर्दी के चलते जनपद में पारा तीन डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी, ठंड से राहत की उम्मीद नहीं

कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. स्थानीय निवासी रामू ने बताया कि तीन दिनों से सर्दी का सितम और बढ़ने लगा है. हम लोग इधर-उधर से लकड़ियां बिन कर सर्दी से बचाव कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है.

Last Updated : Dec 30, 2019, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details