मथुरा : ठंड का कहर जारी, कोहरे की सफेद चादर में लिपटा शहर
कान्हा की नगरी मथुरा कोहरे की सफेद चादर से ढका हुआ है. इस दौरान नगर निगम और जिला प्रशासन की भी लापरवाही सामने आई क्योंकि इस कंपकपाती ठंड में भी किसी भी चौराहे पर कोई अलाव नहीं लगाए गए. इस पर गरीब व असहाय लोग जिला प्रशासन को कोसते नजर आये.
जानकारी देते संवाददाता
मथुरा : इस समय पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कान्हा की नगरी मथुरा में भी ठंड का कहर जारी है. कोहरे की सफेद चादर से पूरा शहर ढका हुआ है. रेल यातायात से लेकर नेशनल हाईवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर गुजरते वाहन धीरे-धीरे चल रहे हैं. वहीं, इस दौरान नगर निगम की भी लापरवाही सामने आई क्योंकि इस कंपकपाती ठंड में भी किसी भी चौराहे पर कोई अलाव नहीं लगाए गए . सर्दी के चलते आम जनमानस भी परेशान है.
दरअसल, उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी जो दिसंबर और जनवरी में पढ़नी चाहिए थी, अब वह फरवरी में देखने को मिल रही है. सफेद कोहरे की चादर से शहर ढका हुआ हुआ है. एक सप्ताह से कोहरे की चादर पड़ रही है. इस कड़ाके की ठंड में भी नगर निगम ने किसी भी चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नही की. इस पर गरीब व असहाय लोग जिला प्रशासन को कोसते नजर आये. एक रिक्शा चालक ने ईटीवी भारत को बताया कि सिलेंडर तो लगा दिये गए है मगर अभी तक अलाव की व्यवस्था नही की गई. प्रदेश सरकार ने जिलों में अलाव लगाने के लिए जिलाधिकारी को अतिरिक्त बजट भी दिया गया था, मगर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा चौराहों पर कोई भी अलाव नहीं लगाए गए.