मथुरा: वृंदावन स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश-विदेश से हजारों भक्तगण वृंदावन पहुंचेंगे. 28 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में संत सम्मेलन, प्राण प्रतिष्ठा, भजन संध्या, कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही कलश यात्रा भी निकाली जाएगी.
28 नवंबर को वृंदावन पहुंचेंगे CM योगी, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 नवंबर को वृंदावन पहुंचेंगे. वह लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम
इसे भी पढ़े: मथुरा: पूर्व मंत्री ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ लगाई न्याय की गुहार
लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में साधु संत वृंदावन पहुंचेंगे. 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 1 दिसंबर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. संत मुरारी बापू, पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
-स्वामी डॉ. राम कमल दास वेदांती, मंदिर संत