सीएम योगी पहुंचे मथुरा, गोल्फ कार्ट को दिखाई हरी झंडी मथुरा: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को बीजेपी के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली नगला चंद्रभान पहुंचे. चार दिवसीय पंडित दीनदयाल जन्मोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति पर फूल अर्पण करते हुए कहा कि उपाध्याय जी हर उस आदमी की चिंता करते थे. जो लाइन में सबसे पीछे खड़ा हुआ है. अगर उस व्यक्ति को विकास हो गया तो समझो देश और प्रदेश का विकास हो गया.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली नगला चंद्रभान पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने चार दिवसीय किसान प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया. प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी मिलेगी. नगला चंद्रभान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है. विपक्ष में भगदड़ मची हुई है और केंद्र की सरकार गरीब कल्याणकारी योजनाओं को साकार करने में लगी है. वहीं दीनदयाल जी का सपना भी साकार हो रहा है.
पर्यटकों के लिए गोल्फ गाड़ी का शुभारंभ:दोपहर 2:50 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे और श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के गेट नंबर 3 से 30 गोल्फ गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर वृंदावन बांके बिहारी मंदिर और गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के लिए रवाना किया. दूर दराज से हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन मथुरा जनपद में होता है. श्रद्धालुओं को उच्च कोटि की सुविधा प्रदान करने के लिए बांके बिहारी मंदिर और गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के लिए गोल्फ गाड़ियों का शुभारंभ किया गया है.
जन्मभूमि मंदिर के किए दर्शन: सीएम योगी ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के भागवत भवन और योग माया मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि देश-प्रदेश की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करने करने के लिए वह समय-समय पर मथुरा आते रहते हैं. आज फिर से बांके बिहारी जी भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है. वहीं, दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला आगरा के लिए रवाना हो गया.