बरसाना की लड्डू मार होली खेलेंगे सीएम योगी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - radha rani temple
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृंदावन बरसाना में आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सीएम योगी बरसाना की लड्डू मार होली भी खेलेंगे. साथ ही श्री श्याम लक्ष्मी गो चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
सीएम योगी.
मथुरा:प्रदेश के मुख्यमंत्री मंगलवार को कान्हा की नगरी में पहुंच रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसाना में लड्डू मार होली खेलेंगे. मथुरा वृंदावन बरसाना में सीएम के आगमन को लेकर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये जाएंगे.
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम
- सुबह 10:50 पर बरसाना के राधा बिहारी इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरेगा.
- सुबह 11:05 पर मुख्यमंत्री बरसाना के राधा रानी मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे.
- सुबह 11:20 पर मुख्यमंत्री बरसाना में रंग महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
- दोपहर 12:50 पर मुख्यमंत्री का काफिला बरसाना के संत रमेश बाबा के आश्रम पहुंचेगा, जहां श्री श्याम लक्ष्मी गौ चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
- दोपहर 2:20 पर मुख्यमंत्री का काफिला वृंदावन पहुंचेगा और पर्यटक सुविधा केंद्र में साधु-संतों से मुलाकात करेंगे.
- दोपहर 3:20 पर मुख्यमंत्री मथुरा श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन करेंगे.
- दोपहर 4:00 बजे मुख्यमंत्री वृंदावन पवनहंस हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे .