उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले की सरकारों ने पशुओं पर नहीं दिया ध्यान: योगी आदित्यनाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मथुरा पहुंचे, जहां उनकी अगुवानी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम योगी ने भारत सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Sep 11, 2019, 5:10 PM IST

मथुरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिसर में पशु मेले का उद्घाटन किया. वहीं मंच से संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने पशुओं की ओर ध्यान नहीं दिया. पशुओं को आरोग्य बनाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान आज से ब्रज भूमि मथुरा में शुरू किया जा रहा है. पशुओं में पाई जाने वाली बीमारी, खुरपका और मुंहपका जैसी घातक बीमारियों का इलाज अब और भी आसान तरीके से हो सकेगा.

मथुरा में जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी.

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा कि किसानों की आय को दोगना करने, पशुओं में पाई जाने वाली बीमारियों का इलाज, स्वच्छता ही सेवा और पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत आज कृष्ण की नगरी ब्रज भूमि से की गई है. आज पशुपालन विभाग की ओर से 1350 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया.

इसे भी पढ़ें-PM मोदी ने कचरे से प्लास्टिक उठाने वाली महिलाओं से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर 2014 को मोदी जी ने दिल्ली के लाल किले से स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प दिलाया था, वह सपना अब साकार होता नजर आ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने पशुओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इससे हर साल हजारों पशुओं की मौत हो जाती थी, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पशुपालन विभाग के लिए 1350 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण ब्रज भूमि मथुरा से किया है.

सीएम योगी ने कहा कि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए 'स्वच्छता ही सेवा' इस अभियान की शुरुआत मथुरा से की गई, जो राष्ट्रव्यापी अभियान होगा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है. आप सब लोगों की सहभागिता से भारत को पॉलिथीन मुक्त देश बनाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details