उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पोषण आहार को लेकर बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी, पेश किये बनाए मॉडल

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में डाइट को लेकर बच्चों ने प्रदर्शनी लगाई. इस दौरान बच्चों ने नो इन्वेस्टमेंट, नो वेस्ट के आधार पर अपने-अपने मॉडल बनाकर पेश किए.

ETV BHARAT
वेस्ट मटेरियल पर बच्चों ने प्रदर्शनी लगाकर किया जागरूक.

By

Published : Mar 6, 2020, 10:29 AM IST

मथुरा:जिले में रिफाइनरी थाना क्षेत्र में डाइट को लेकर बच्चों ने प्रदर्शनी लगाई है. इस दौरान बच्चों द्वारा नो इन्वेस्टमेंट, नो वेस्ट के आधार पर अपने-अपने मॉडल बनाकर पेश किए गए. प्रिंसिपल महेंद्र सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को इस तरह से सिखाया गया है कि वह बिना किसी इन्वेस्टमेंट के उपयोगी चीजों को बना सकें और उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल किया जा सके. जिससे वातावरण को साफ स्वच्छ रखने में मदद मिल सके.

वेस्ट मटेरियल पर बच्चों ने प्रदर्शनी लगाकर किया जागरूक.

वेस्ट मटेरियल से उपयोगी चीजें बनाने का दिया गया प्रशिक्षण
रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित डाइट पर शिक्षकों और बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिक्षक प्रशिक्षण लेने के बाद बच्चों को सिखा सकें कि वह किस तरह से वेस्ट मटेरियल से उपयोगी चीजों को बना सकें. इसके साथ ही शिक्षकों द्वारा बच्चों को यह सिखाया जा रहा है कि वह नो इन्वेस्टमेंट नो वेस्ट के आधार पर वस्तुओं का निर्माण कर सकें. इससे कि बिना किसी खर्चे के रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों को बनाया जा सके

डाइट पर बच्चों द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस दौरान बच्चों ने नो इन्वेस्टमेंट नो वेस्ट के आधार पर अपने-अपने प्रोजेक्ट बनाकर पेश किए हैं, जो लोगों को संदेश दे रहे हैं कि किस तरह से हम वेस्ट जीचों को रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों को बनाकर अपनी जिंदगी को और आसान कर सकते हैं.
महेंद्र सिंह, प्रिंसिपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details