मेरठ : जिले के खरखौदा थाने के बाहर रविवार को खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई. जिसमें 16 वाहन जल गए, जबकि 32 वाहनों को बचा लिया गया है. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.
मेरठ में थाने के बाहर खड़े वाहनों में अचानक लगी आग, 16 जले
यूपी के मेरठ में खरखौदा थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई. आग लगने से 16 वाहन जल गये.
मेरठ के खरखौदा थाना कंपाउंड के बाहर सड़क किनारे खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई. यह सभी वह वाहन हैं जो पुलिस ने किसी न किसी मामले में जब्त गए हैं, या फिर किसी न किसी दुर्घटना के चलते थाने में पर खड़े किए गए थे. सोमवार को अचानक थाने से सटी बाहर की दीवार के पास खड़े इन वाहनों से आग की लपटें निकलने लगीं. कुछ ही देर में धुंए का गुबार फैल गया. जब तक थाने में तैनात पुलिसकर्मी कुछ कर पाते आग की लपटों ने अनेकों गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. सभी वाहन धू धू कर जलने लगे. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन लगाया, जिसके करीब एक घंटे बाद टीम पहुंच सकी.
आग के कारणों का पता अभी नहीं लग पाया है.
सीएफओ संतोष कुमार राय ने बताया कि 'थाने के बाहर काफी वाहन खड़े थे. उन वाहनों के ऊपर से विद्युत लाइन गुजरती है. सुबह तेज आंधी चली थी, जिस कारण बिजली का तार टूटकर गाड़ियों पर जा गिरा और वहां फैले कूड़े करकट से आग संभवता: वाहनों तक पहुंची है. उसी से वाहन जल उठे हैं. उन्होंने कहा कि कुल 16 गाड़ियां इस घटना में जलकर राख हो चुकी हैं, जबकि करीब 32 वाहनों को बचा लिया गया है, जो वाहन खड़े थे वो अधिकतर चार पहिया वाहन हैं, जबकि एक ट्रक भी वहां था.
यह भी पढ़ें : कंप्यूटर टीचर कर रहा था छात्राओं से अश्लील हरकत, FIR दर्ज