मथुरा:ऊर्जा मंत्रीपंडित श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं. अपने संदेश में उन्होंने ब्रज वासियों को बधाई देते हुए कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में इस बार कान्हा की नगरी अपने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को पूर्व की भांति उतने धूमधाम से नहीं मना पा रही है, फिर भी लोगों के मन में प्रभु के जन्मोत्सव का उत्साह और उल्लास उसी प्रकार बना हुआ है.
ऊर्जा मंत्री का लोगों के लिए संदेश. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए लोग शासन के नियमों का पालन करें और अपने घरों पर रहकर ही भगवान से इस वैश्विक संकट को समाप्त करने की प्रार्थना करें.
ऊर्जा मंत्री ने अपने संदेश में कहा, 'भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की कृपा सभी पर बनी रहे. हम सब ब्रजवासी इस उत्सव को बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं. इस वर्ष भी हम इस उत्सव को हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं. कोविड-19 की वजह से मंदिरों में भक्तों का प्रवेश वर्जित रखा गया है. संकट काल चल रहा है. इसमें 2 गज की दूरी का पालन करना बहुत जरूरी है.'
श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'जब 12 बजे आज भगवान का अभिषेक होगा, आरती होगी, उसका आनंद अपने घर पर बैठकर ही लें. अभी संकट काल चल रहा है. इस संकट काल में आपने बहुत मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय दिया है. इसी वजह से इस संकट को हम रोकने में बहुत हद तक सफल रहे हैं. प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर मास्क लगाकर रखें. गर्म पानी का सेवन करें और 2 गज की दूरी का अनुपालन करें, क्योंकि इस संकट से बचने का सबसे बड़ा उपाय यही है.'
ऊर्जा मंत्री ने आगे कहा, 'जो नियम बने हैं, उसका सब अनुपालन करें. बाहर न निकलें. अपने घर पर ही इस उत्सव का आनंद लें. भगवान की कृपा सब पर बनी रहे. हम सब मिलकर इस संकट काल का सामना करेंगें'.
ये भी पढ़ें:मथुरा पहुंचे महंत नृत्य गोपाल दास, कहा- नहीं होगा कोई आंदोलन
जन्माष्टमी की बधाई देते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों में प्रवेश वर्जित रखा गया है. इसलिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें और कोरोना संक्रमण से जंग लड़ने में सब साथ रहें. उन्होंने कहा कि हमें अभी अनुशासन में रहकर कोरोना से अपनी लड़ाई लड़नी है. हमने अभी तक जो संयम बरता है, उसी कारण हम इस पर काफी हद तक नियंत्रण पा सके हैं.