उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या - UP Assembly Election 2022

मथुरा में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कोसीकला थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास अज्ञात हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया. मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जिले की छाता विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हैं.

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

By

Published : Jan 29, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 6:47 PM IST

मथुरा:कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक रामवीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कोसीकला थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास अज्ञात हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. गुस्साए समर्थकों ने आगरा दिल्ली राजमार्ग पर तीन घंटे तक जाम लगाया. वहीं, घटना की सूचना पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 आते ही अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला मथुरा जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र का है जहां प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक और पैगांव के प्रधान रामवीर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह बोले कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी.

कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जनपद के छाता विधान सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. 25 वर्षों से मंत्री के करीबी और प्रस्तावक रामवीर की शनिवार दोपहर को अज्ञात बदमाशों ने कोसीकला थाना क्षेत्र के शनि देव मंदिर के पास गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी फॉरेंसिक जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल बदमाशों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक पर आए थे.

घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाइक सवार हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की 3 टीमें लगाई गई हैं. इलाके की घेराबंदी करते हुए पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. वहीं, हत्या से गुस्साए समर्थकों ने तीन घंटे तक जाम लगाया. मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए घटना का खुलासा करने के लिए कहा है. साथ ही कहा है अगर ऐसा न हुआ तो वह खुद परिजनों के साथ न्याय की लड़ाई लड़ेंगे. कहा कि मृतक प्रधान पिछले 25 वर्षों से मेरे साथ था और मेरे कई चुनाव में प्रस्तावक बना था. वह मुझे अपना पिता मानता था. मैं भी पिता का फर्ज निभाते हुए जो भी बन सकेगा वही करूंगा.

मंत्री हुए भावुक

कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मृतकों के परिजनों को समझाया और कहा कि हमलावरों ने मेरे ऊपर प्रहार किया है. रामवीर पिछले 25 वर्षों से मेरे साथ जुड़ा था और मुझे अपना पिता मानता था. वह परिजनों को समझाते हुए भावुक भी हो गए.

एसपीआरए श्रीश चंद ने बताया कोसीकला के कोटवन शनि मंदिर के पास पैगांव के प्रधान रामवीर पूजा करके घर लौट रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. फिलहाल बदमाशों की तलाश की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि कोसीकला क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने नौगांव प्रधान रामवीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया नामांकन, 350 से अधिक सीटों पर जीत का दावा..

Last Updated : Jan 29, 2022, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details