मथुरा: 21 जनवरी की देर शाम राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर चौराहे से अपनी सर्राफा की दुकान से व्यापारी मनोज कुमार अग्रवाल अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक बाइक सवार कुछ बदमाशों ने व्यापारी मनोज कुमार पर हमला कर दिया. हमले में गोली लगने से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश व्यापारी से 50 ग्राम सोने और 7 किलो चांदी से भरा हुआ एक थैला लेकर फरार हो गए.
मथुरा: बदमाशों के हमले में घायल व्यापारी की मौत
मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने व्यापारी मनोज कुमार को गोली मारकर 7 किलो चांदी और 50 ग्राम सोने से भरा हुआ थैला लूट लिया था. 4 दिनों बाद उपचार के दौरान व्यापारी की मौत हो गई.
पुलिसकर्मियों ने भी किया था ब्लड डोनेट
गंभीर रूप से घायल व्यापारी का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जिनकी उपचार के दौरान 4 दिनों के बाद मौत हो गई. वहीं व्यापारी के ऊपर हमला करने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं. इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि व्यापारी के साथ जो घटना हुई थी उसमें उपचार के दौरान व्यापारी की मौत हो गई है. पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सर्राफा व्यापारी को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने ब्लड डोनेट भी किया था. लेकिन शरीर में अधिक इन्फेक्शन होने के कारण वे सरवाइव नहीं कर पाए और उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:-अवंतीपोरा एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी