उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: गोदा हरिदेव दिव्यदेश मंदिर में 27 फरवरी से मनेगा ब्रह्मोत्सव - वृंदावन की ताजा खबर

वृंदावन में गोदा हरिदेव दिव्यदेश मंदिर में ब्रह्मोत्सव 27 फरवरी से प्रारंभ होगा. ब्रह्मोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन भगवान बैकुंठनाथ रथ पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे.

etv bharat
गोदा हरिदेव दिव्यदेश मंदिर

By

Published : Feb 22, 2020, 4:18 PM IST

मथुरा :उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृंदावन स्थितगोदा हरिदेव दिव्य देश मंदिर का 16वां दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव 27 फरवरी से शुरु होने जा रहा है. जिसे लेकर मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान बताया गया कि ब्रह्मोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन भगवान बैकुंठनाथ रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे. यह ब्रह्मोत्सव 7 मार्च तक जारी रहेगा.

गोदा हरिदेव दिव्यदेश मंदिर

वृदांवन में 9 दिनों तक मनाए जाने वाले इस भव्य वार्षिक ब्रह्मोत्सवमें शामिल होने के लिए देशभर से हजारों-लाखों श्रद्धालु आते हैं. इस उत्सव के दौरान भगवान बैकुंठनाथ की भव्य रथयात्रा निकाली जाती है. इस दौरान बैकुंठनाथ श्री देवी, भूदेवी व नीला देवी के साथ स्वर्ण रजत निर्मित विभिन्न वाहनों पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देते हैं. ब्रह्मोत्सव के अंतर्गत 4 मार्च को भगवान बैकुंठनाथ की रथ सवारी निकाली जाएगी. साथ ही 5 मार्च को आतिशबाजी का आयोजन होगा. दोनों ही दिन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. अनुयाई आचार्य नरेश नारायण ने मंदिर परिसर में मौजूद सभी भक्तों से ब्रह्मोत्सव में उपस्थित होने की अपील की.

प्रसिद्ध गोदा हरिदेव दिव्यदेश मंदिर में 27 फरवरी से ब्रह्मोत्सव की शुरुआत होगी, जिसमें प्रतिदिन बैकुंठनाथ स्वर्ण रजत निर्मित विभिन्न वाहनों पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे.


अनुयाई, आचार्य नरेश नारायण

ABOUT THE AUTHOR

...view details