मथुरा:जिले के थाना सदर बाजार पुलिस ने रविवार को एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया. उसका नाम प्रिंस पाल है. वह फरीदाबाद का रहने वाला है. प्रिंस अपनी प्रेमिका के चलते वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को गृह मंत्रालय से फर्जी आईएएस बनकर लगातार धमका रहा था. प्रेमिका वेटरनरी विश्वविद्यालय से वेटरनरी डॉक्टर की पढ़ाई कर रही है. किसी बात को लेकर छात्रा का उसके प्रोफेसर से झगड़ा हो गया था. इसके चलते छात्रा और उसके प्रेमी ने प्रोफेसर को फंसाने के लिए योजना बनाई थी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जनपद मथुरा में स्थित वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राम सागर को एक युवक आईएएस बनकर लगातार ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके चलते प्रोफेसर की ओर से थाना सदर बाजार में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि वेटरनरी विश्वविद्यालय में लास्ट ईयर वेटरनरी डॉक्टर की पढ़ाई कर रही एक छात्रा का उसके साथी छात्र से झगड़ा हो गया था, जिसके चलते उस छात्रा ने प्रोफेसर राम सागर से छात्र की शिकायत की. प्रोफेसर ने दोनों को ही झगड़ा करने पर डांट कर भगा दिया.
इसे भी पढ़ेंःआपसी विवाद में पिता-पुत्र ने फिल्मी अंदाज में की फायरिंग, 3 पुलिसकर्मियों को लगी गोली
प्रेमिका के चलते 2008 बैच का आईएएस बनकर प्रोफेसर को कर रहा था ब्लैकमेल
जनपद मथुरा की थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा फरीदाबाद से एक युवक को फर्जी आईएएस बनकर वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को ब्लैकमेल करने और धमकाने का आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक की प्रेमिका वेटरनरी विश्वविद्यालय से लास्ट ईयर वेटरनरी डॉक्टर की पढ़ाई कर रही थी ,जिसका प्रोफेसर से झगड़ा हो गया था.