उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद हेमा मालिनी बोलीं- पहले अधिकारी काम नहीं करते थे, अब सुनने लगे हैं - मथुरा विकास कार्यों की समीक्षा

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी (BJP MP Hema Malini) ने आज विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि विकास कार्य जल्द पूरे कराए जाएं. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 5:17 PM IST

सांसद हेमा मालिनी की अधिकारियों के साथ बैठक

मथुरा:कलेक्ट्रेट मुख्यालय के सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें सांसद हेमा मालिनी, विधायक प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए. जनपद में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि जल्द से जल्द विकास कार्य पूरे किए जाएं. किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि पहले अधिकारी काम नहीं करते थे. लेकिन, अब सुनने लगे हैं.

सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि तीर्थ स्थलों पर पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ आत्मनिर्भर कार्यक्रम को भी प्रोत्साहित किया जाए. मीटिंग के दौरान सांसद ने अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कहा कि पीडब्लूडी और बिजली विभाग के अधिकारी काम के प्रति कोई कोताही न बरतें. क्योंकि, स्थानीय लोगों को समस्या होती है. लेकिन, बिजली विभाग के अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि शहर की गलियों में अंडरग्राउंड बिजली के तार नहीं डाले गए. कहा कि नगर निगम की भी कई शिकायतें मिलती हैं. इसलिए, अधिकारी अपने काम को जिम्मेदारी से पूरा करें.

सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि अधिकारी अब सुनने लगे हैं. पहले सुनवाई नहीं करते थे. कई बार अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री जी से भी करनी पड़ती थी. आज कलेक्ट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई. यह पहले 3 महीने बाद होती थी. लेकिन, इस बार 6 महीने बाद हुई. जो काम रह गए हैं, उनको जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:लखनऊ में लाखों लोगों को मिलेगा सपनों का घर, LDA लाने वाला है 61 नई आवासीय योजनाएं

यह भी पढ़ें:बनारस रेल इंजन कारखाना में आईटीआई डिप्लोमा धारकों को अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details