मथुरा:कलेक्ट्रेट मुख्यालय के सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें सांसद हेमा मालिनी, विधायक प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए. जनपद में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि जल्द से जल्द विकास कार्य पूरे किए जाएं. किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि पहले अधिकारी काम नहीं करते थे. लेकिन, अब सुनने लगे हैं.
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि तीर्थ स्थलों पर पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ आत्मनिर्भर कार्यक्रम को भी प्रोत्साहित किया जाए. मीटिंग के दौरान सांसद ने अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कहा कि पीडब्लूडी और बिजली विभाग के अधिकारी काम के प्रति कोई कोताही न बरतें. क्योंकि, स्थानीय लोगों को समस्या होती है. लेकिन, बिजली विभाग के अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि शहर की गलियों में अंडरग्राउंड बिजली के तार नहीं डाले गए. कहा कि नगर निगम की भी कई शिकायतें मिलती हैं. इसलिए, अधिकारी अपने काम को जिम्मेदारी से पूरा करें.